Home उत्तर प्रदेश यूपी में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, बीते 24 घंटे में...

यूपी में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, बीते 24 घंटे में 288 लोगों की मौत, 29192 नये संक्रमित मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी जरूर आयी है, लेकिन अभी भी इसका संक्रमण कम नही हुआ है। प्रदेश में अभी भी रोजाना इसकी चपेट में आये सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 29192 नये कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं 288 लोगों की मौत भी हुई है।

वहीं राहत की बात यह है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 38687 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 285832 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 13447 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 229440 सैम्पल की जांच की गयी है। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक कुल 41591659 सैम्पल की जांच की जा चुकी हैं। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान 3058 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं 26 लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी लखनऊ में अब तक कुल 36384 सक्रिय मामले है।

यह भी पढ़ेंः4 महीने के लिए स्थगित होगी नीट परीक्षा, मेडिकल इंटर्न भी…

दूसरी ओर गौतमबुद्धनगर में 1446 नये मामले मिले हैं और 13 ने दम तोड़ दिया है। इसी तरह मुरादाबाद में 1404, कानपुर नगर में 1311, सहारनपुर में 1222, गोरखपुर में 1097, वाराणसी में 1022, झांसी में 994, प्रयागराज में 858, मेरठ में 833 और मुजफ्फरनगर में 611 नये कोरोना मरीज मिले हैं।

Exit mobile version