हिसारः कोरोना महामारी में जो लोग कालाबाजारी में लगे है, वे वास्तव में समाज के दुश्मन है। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोरोना के चलते वर्चुअल बैठक करके ऐसे लोगों को दानव की संज्ञा दी है। बैठक में रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालो को स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से पकड़वाने में अहम भूमिका निभाने वाले बार के सदस्य एडवोकेट कुमार मुकेश व आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश वर्मा का आभार जताया।
बैठक में कोरोना काल मे कालाबाजारी करने वाले दानवों की तरफ से बार एसोसिएशन के किसी सदस्य द्वारा कोई पैरवी नही किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सभी सदस्यों से इन मुश्किल हालातों में एहतियात बरतने की अपील करते हुए बार सदस्य एडवोकेट पीएस बिश्नोई व सुरेंद्र सैनी की रविवार को कोरोना से अकस्मात मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की गई।
वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले कई दिनों से रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर समाज में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए जो ऐसे मुश्किल दौर में भी कालाबाजारी करके लोगों को लूट रहे हैं और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे लोगों की पहचान करके इनको पकड़वाना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-4 महीने के लिए स्थगित होगी नीट परीक्षा, मेडिकल इंटर्न भी करेंगे कोविड ड्यूटी
एडवोकेट बिश्नोई ने प्रशासन से इस गिरोह की तह तक जाने की अपील की है ताकि कोरोना से पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। जिला बार एसोसिएशन हिसार का कोई सदस्य अदालत में ऐसे लोगों की पैरवी नहीं करेगा। साथ ही साथ कोरोना महामारी में सहयोग के लिये जिला बार एसोसिएशन की तरफ से उपायुक्त को मेल के माध्यम से पत्र लिखकर बार रूम को जरूरत पड़ने पर कोविड सेंटर बनाये जाने का ऑफर भी दिया है। बार के सचिव एडवोकेट संदीप बूरा ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन इस महामारी के दौर में पूर्णतया आमजन के साथ है और प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा।