लाइफस्टाइल Featured सेहत

World Liver Day: तेल और चीनी का सेवन शराब जितना ही खतरनाक

World liver day


World Liver Day: विश्व लीवर दिवस से पहले गुरुवार को डॉक्टरों ने बताया कि, शराब को लिवर के स्वास्थ्य के लिए खराब माना जाता है, लेकिन चीनी और तेल से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन लिवर के साथ-साथ पूरे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। बता दें, अपने स्वास्थय और लीवर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 19 अप्रैल को विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है। वहीं इस साल की थीम रखी गई है कि, 'सतर्क रहें, नियमित लिवर जांच कराएं और फैटी लिवर रोगों को रोकें'।     

गलत खान-पान से होती है फैटी लीवर की समस्या 

 लीवर शरीर के वेयरहाउस के रूप में काम करता है, गलत खान-पान और ज्यादा शराब पीनें से लीवर में वसा जमा हो जाती है जिससे शूगर और ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। जानकारी देते हुए अपोलो प्रोहेल्थ की चिकित्सा निदेशक डॉ. श्रीविद्या ने बताया कि, न सिर्फ धूम्रपान, शराब, व गलत खान-पान भी लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है। यह स्थिति लिवर सिरोसिस समेत अल्कोहलिक लिवर रोग जैसी ही गंभीर जटिलताओं को जन्म दे सकती है, जिसके लिए अंततः लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत हो सकती है।"

38 प्रतिशत भारती फैटी लीवर से परेशान 

भारत में एनएएफएलडी पर रिपोर्टों का विश्लेषण करते हुए एम्स द्वारा किए गए एक अध्ययन में एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। एक तिहाई से ज्यादा (38 प्रतिशत) भारतीयों को फैटी लीवर या एनएएफएलडी है। जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल हेपेटोलॉजी के अनुसार, यह घटना लगभग 35 प्रतिशत बच्चों को भी प्रभावित करती है और कम उम्र से ही लाइफस्टाइल से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान पर ध्यान देने का आह्वान करती है।

ये भी पढ़ें: Summer Care Tips: गर्मियों में इन बातों का रखें खास ख्याल, मिलेगी सनबर्न से राहत

डॉ. राहुल रॉय ने दी जानकारी 

 हावड़ा के आरएन टैगोर अस्पताल और नारायण अस्पताल के डॉ. राहुल रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि, "भारत में लीवर की बीमारियां गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता के रूप में उभरी हैं। NAFLD अक्सर प्रारंभिक चरण में अज्ञात रहता है क्योंकि इसमें लक्षण सामने नहीं आते हैं। हालांकि, यह गंभीर लीवर रोगों में बदल सकता है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)