Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबिना अतिरिक्त चार्ज दिए उपभोक्ता घर से कर सकेंगे बिजली बिलों का...

बिना अतिरिक्त चार्ज दिए उपभोक्ता घर से कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

भोपालः बिजली उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के घर बैठे या अपने नजदीकी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, आईसेक्ट कियोस्क, पीओएस मशीन और कलेक्शन एजेंट जैसे कई विकल्प प्रदान किए हैं। जिसके माध्यम से उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी राजेश पांडे ने दी।

ऐसे भुगतान कर सकेंगे उपभोक्ता

उन्होंने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर एचडीएफसी (पेयू) और indiaidea.com (बिल डेस्क) के पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। आप बिजली बिल का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, ईसीएस/ईबीपीएस/एनएसीएच/कैश कार्ड/वॉलेट आदि के माध्यम से या गूगल पे, फोन पे, व्हाट्सएप पेमेंट, अमेज़ॅन पे, फ्री रिचार्ज आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं।

इसके अलावा उपभोक्ता स्वयं भी एम.पी.ऑनलाइन एवं एम.पी. की वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। एमपीऑनलाइन को देय सेवा शुल्क कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्रों में स्थापित AISECT कियोस्क के माध्यम से भी उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। कंपनी के प्रावधान के अनुसार वर्तमान में कंपनी ने कंपनी के 51 जोन और वितरण केंद्र कार्यालयों में ISECT के अधिकृत कर्मचारियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्रदान की है। आईसेक्ट के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने पर भी उपभोक्ता से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कैशलेस भुगतान पर मिलेगी छूट

उल्लेखनीय है कि बिजली बिल भुगतान की सुविधा कंपनी के वितरण केंद्र कार्यालयों में पीओएस मशीनों के माध्यम से और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकृत मीटर रीडरों और लाइन कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर भुगतान के माध्यम से उपलब्ध है। इसी प्रकार बिजली बिल का भुगतान भी कंपनी के अधिकृत कलेक्शन एजेंट द्वारा किया जा रहा है तथा कलेक्शन एजेंट को देय सर्विस चार्ज भी कंपनी द्वारा वहन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा- लक्ष्य की प्राप्ति में जनहितैषी योजनाएं निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान के लिए उपलब्ध कई विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करके बिजली बिल का भुगतान करना होगा और भुगतान की रसीद प्राप्त करनी होगी। कंपनी निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान पर कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रही है तथा अधिकतम छूट की कोई सीमा नहीं है। इसी प्रकार उच्च दाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 1000 रूपये की छूट प्रदान की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें