कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले-यूपी में जंगलराज कायम, अपराधियों ने जेब में रख ली है कानून व्यवस्था

40

ajay-rai

लखनऊः जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने बैंक गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं सरकार कह रही है कि राज्य में अमन-चैन है। यह सरकार केवल झूठे प्रचार के आधार पर चल रही है। चारों तरफ अराजकता का माहौल है। यह बात प्रदेश की जनता भी समझ चुकी है। ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहीं।

अजय राय ने कहा कि राज्य में पूरी तरह से जंगलराज कायम है। अपराधी कानून व्यवस्था को अपनी जेब में लेकर घूम रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार में अपराध चरम पर है। पूरे प्रदेश में भय का माहौल है और सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है, कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है। यहां के मंत्री सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है। यहां तक कि खुद अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते।

ये भी पढ़ें..‘उत्तर प्रदेश में जुल्म, ज्यादती चरम पर’, सपा प्रमुख का भाजपा…

अजय राय ने कहा कि बीजेपी के कई मंत्री खुद अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी अराजकता कैसे रोक सकती है? यहां सिर्फ मीडिया मैनेजमेंट का काम चल रहा है। जनता सरकार और अधिकारियों से तंग आ चुकी है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)