Featured जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir: बारिश के बीच राहुल गांधी ने कठुआ से शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, पहली बार जैकेट में दिखे

जम्मूः कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो (bharat jodo yatra) अंतिम पड़ाव पर है। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन है। दूसरे दिन राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की औपचारिक शुरुआत कठुआ के हटली मोड़ से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के बीच कठुआ में बारिश शुरु हो गई है। इसके बाद भी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बारिश से बचने के लिए राहुल गांधी एक काले रंग की जैकेट दिखे।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, केदारनाथ, गंगोत्री समेत मसूरी में हुई बर्फबारी

पहली बार जैकेट में दिखे राहुल गांधी

बता दें कि कुन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) शुरु करने से लेकर पंजाब-हिमाचल तक राहुल गांधी केवल टीशर्ट नजर आए। इसको लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे थे। यह पहली बार जब राहुल टी शर्ट के ऊपर कोई और कपड़ा पहने दिखे है। कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी की यात्रा सुबह 8 बजे हटली मोड़ से शुरू हुई जो अरोडिया तक चलेगी। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस बीच 16 प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे।

https://twitter.com/Supriya23bh/status/1616299704299696131?s=20&t=l2NyZ2pEpoG2PmHGnUcLgA

गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार शाम जम्मू -कश्मीर पहुंची। भारत जोड़ो यात्रा पंजाब को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाले रावी पुल को पार कर घाटी में प्रवेश किया। इस मौके पर नेकां नेता फारूख अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गर्मजोशी के साथ यात्रा का स्वागत किया।

मैं यहां मोहब्बत बांटने आया हूं

वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान के सामने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे हैं। मोदी सरकार ने इस देश को रोजगार देने वाले छोटे मध्यम व्यवसायियों को खत्म कर दिया है। राहुल ने सरकार पर आरोप लगाया कि भारत के गरीब लोगों व युवाओं के अधिकारों हनन हो रहा है। किसानों पर आक्रमण हो रहा है। राहुल ने कहा कि घाटी के नागरिको ने बहुत दु:ख देखे हैं, मैं यहां मोहब्बत बांटने आया हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)