Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानें पूरा...

कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानें पूरा मामला

भोपालः पूर्व सीएम कमलनाथ पर एफआईआर पर सियासत शुरु हो गई है। अब कोरोना काल के दौरान प्रदेश में हुई मौतों पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत हर जिले के जिम्मेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सोमवार को प्रदेशभर में सभी जिलों के कांग्रेस विधायक और पधाधिकारी एसपी ऑफि़स पहुंचे हैं और कोरोना की मौतों को छिपाने को लेकर जिम्मेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इधर, राजधानी भोपाल में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल एमपी नगर क्राइम ब्रांच में सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ कोरोना की मौतों को छिपाने को लेकर एफआईआर कराने पहुँचा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर दर्ज एफआईआर को द्वेषपूर्ण बताया है।

भोपाल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी समेत कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को क्राइम ब्रांच भोपाल में मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत की। शिवराज सिंह पर धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई। प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने पुलिस को शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही, कमलनाथ पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है। इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी के नेतृत्व में एसपी से शिकायत की गई।

यह भी पढ़ेंः-चक्रवात यास को लेकर यातायात ने जारी किए दिशा-निर्देश, इन चीजों की होगी मनाही

यहां सीएम का पुतला भी जलाया गया। शिकायत में कहा गया है- आम लोगों से सच छिपाया जा रहा है। वर्ष 2021 के प्रारंभिक दौर में जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में पैर पसारना शुरू किए थे। शुरुआती दौर में स्थिति इतनी भयावह नहीं थी। दूसरी लहर आने के बाद शिवराज उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते रहे हैं। उनके इशारे पर कोरोना पीडि़तों की संख्या को छिपाया गया है। यहां तक कि श्मशान घाट व कब्रिस्तानों में हुए दाह संस्कारों की संख्या हजारों में रही, लेकिन इसे छिपाया जा रहा है। लोगों से सच छिपाने के लिए शिवराज के ऊपर धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें