ब्लैक फंगस से बिजनौर के अपर जिला जज का निधन, न्यायिक अधिकारियों ने जताया शोक

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की प्रभाव अभी कम भी नहीं हुआ कि अचानक ब्लैक फंगस ने अपना फन उठाना शुरू कर दिये हैं। प्रदेश के कई जनपदों में ब्लैक फंगस के मरीज रोजाना मिल रहे हैं और कई लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत भी हो रही है। वहीं प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में ब्लैक फंगस के बाद येलो फंगस का भी मरीज मिला है। इन स्थितियों ने प्रदेश सरकार की चिंता और बढ़ा दी है। अब प्रदेश के बिजनौर जनपद में अपर जिला जज (एडीजे) की ब्लैक फंगस के चलते निधन हो गया। वह कुछ दिनों पूर्व ही कोरोना संक्रमित हुए थे और फिर ब्लैक फंगस की चपेट में आ गये थे।

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से देवरिया जनपद के रहने वाले राजू प्रसाद बिजनौर में ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे। इसके बाद उनका प्रमोशन अपर जिला जज सप्तम के पद पर हो गया। कुछ समय पहले वह कोरोना संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। जहां उनमें ब्लैक फंगस की भी पुष्टि हुई थी। परंतु उपचार के बाद वह ठीक होकर घर लौट आए थे।

यह भी पढ़ेंःचक्रवात यास को लेकर यातायात ने जारी किए दिशा-निर्देश, इन चीजों…

सोमवार को राजू प्रसाद की फिर से तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन की सूचना से अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई।