Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPM मोदी के दौरे से पहले अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी, न्यूयॉर्क में...

PM मोदी के दौरे से पहले अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी, न्यूयॉर्क में करेंगे रैली

modi-rahul-us-tour

नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड़ जीत के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करीब 10 दिनों के लिए अमेरिका की यात्रा पर रहें है। राहुल गांधी 31 मई को अमेरिका पहुंचेंगे। 10 दिनों की अपनी यात्रा में राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं 4 जून को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में भारतीय प्रवासियों की विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

दरअसल राहुल गांधी ऐसे वक्त में अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं जब 20 जून के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजकीय यात्रा पर अमेरिका जाने वाले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से पीएम मोदी को राजकीय यात्रा का न्योता मिला था जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। अमेरिका में पीएम मोदी व्हाइट हाउस के रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..जेल में बंद IAS छवि रंजन का CCTV फुटेज आया सामने, अब जेलर को समन भेजेगी ईडी

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी करीब 10 दिन अमेरिका में रहेंगे। राहुल वाशिंगटन और कैलिफोर्निया भी जाएंगे जहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पैनल डिस्कशन और उनका भाषण होगा। इसके अलावा वह राजनेताओं और उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल इंग्लैंड दौरे पर मचे बवाल के बाद राहुल गांधी का यह दूसरा बड़ा दौरा होगा। इंग्लैंड दौरे के दौरान लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और विपक्षी नेताओं पर जासूसी करने का गंभीर आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

राहुल गांधी के इस बयान के बाद देश की संसद में जमकर हंगामा हुआ। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने राहुल गांधी से माफी की मांग की थी। हंगामे के चलते पूरा बजट सत्र खत्म हो गया, लेकिन राहुल गांधी अपने बयानों पर अड़े रहे। राहुल के बयानों पर कांग्रेस पार्टी ने भी कहा था कि उनकी पार्टी के नेता ने जो कहा है उसमें कुछ भी गलत नहीं है। माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं उठता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें