Featured राजनीति

चुनाव की समीक्षा के साथ ही लोकसभा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

congress   लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव की समीक्षा की और इस समीक्षा के बहाने आगामी लोकसभा चुनाव में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कहा कि हमें मेहनत करने की जरूरत है। नगर निकाय चुनाव में बढ़े वोट प्रतिशत को लोकसभा चुनाव में और बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही यह भी आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक सीटों पर विजय पताका फहरा सकें। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, विधायक वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, प्रदेश पदाधिकारी सहित सभी जिला व नगर अध्यक्ष मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्षों ने हर जोन की अलग-अलग बैठक ली। बैठक में विधानसभा की तुलना में बढ़े वोट प्रतिशत को आगामी लोकसभा चुनाव में किस तरह से आगे बढ़ाया जा सकता है और चुनाव जीतने में कैसे सफलता मिल सकती है, इस पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कहा कि मुरादाबाद, शाहजहांपुर और झांसी में नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अन्य से बेहतर रहा, शासन-प्रशासन के एकतरफा रवैये के बावजूद हम दूसरे स्थान पर रहे और गाजियाबाद, बरेली, कानपुर, प्रयागराज में हम दूसरे स्थान पर रहे। लखनऊ, वाराणसी में तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और कांग्रेसियों को और मेहनत करने की नसीहत देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को हम सभी के लिए चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कड़ा संघर्ष कर अधिक से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करेंगे। करना पड़ेगा। यह भी पढ़ेंः-पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धरे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत से प्रेरणा लेकर हमें भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देनी है और बढ़े हुए मनोबल के साथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का झंडा बुलंद करना है और के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनानी है। केंद्र में कांग्रेस यही हम सबका लक्ष्य और संकल्प है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)