Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेता...

MP में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेता BJP में शामिल

MP Politics: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, छतरपुर मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश द्विवेदी, गौरिहार जिला अध्यक्ष तुलसी अनुरागी, आशीष द्विवेदी एवं अनिल दीक्षित समेत आधा दर्जन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।

कांग्रेस में घबराहट की स्थिति- विष्णुदत्त शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस नेता पार्टी में शामिल हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सभी कांग्रेस नेताओं को मैं बधाई देता हूं और उनका स्वागत करता हूं। इस बार हम सब मिलकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल कर देश भर में इतिहास रचेंगे और प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाएंगे।

राम मंदिर जाने का प्रस्ताव ठुकराने से आहत हूं: राकेश कटारे

राकेश कटारे ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस ने भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, उस दिन उन्हें दुख हुआ था। मैं भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूं।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, वरिष्ठ नेता डॉ। नरोत्तम मिश्रा एवं वरिष्ठ नेता एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह, रघुनंदन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें