ईडी के छापे पर भड़की कांग्रेस, रेड को बताया प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति

80

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर पिछले 8 सालों में विपक्ष द्वारा 3,010 छापे मारे हैं। सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि साथियों, यह प्रतिशोध की राजनीति और उत्पीड़न की राजनीति का ताजा उदाहरण है, जो रायपुर में देखने को मिला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे से तीन दिन पहले 24, 25 और 26 को रायपुर में कांग्रेस पार्टी का 85वां पूर्ण सत्र होने जा रहा है। सोमवार सुबह 5 बजे से कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी शुरू हुई. आज ED का मतलब लोकतंत्र को खत्म करना और लोकतंत्र को खत्म करना है।

आंकड़े पेश करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब यूपीए सत्ता में थी, ईडी ने 112 बार छापेमारी की. जबकि पिछले 8 सालों में ईडी द्वारा 3,010 छापे मारे गए हैं और सिर्फ राजनीतिक दलों और नेताओं की लिस्ट सामने रखें तो 95 फीसदी छापेमारी ईडी ने विपक्ष के नेताओं पर की है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी से ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में 50 घंटे तक पूछताछ की थी. लगातार तीन दिनों तक सोनिया गांधी से पूछताछ हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 7-8 घंटे तक पूछताछ हुई और अब छत्तीसगढ़ में लगातार छापेमारी चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबराई हुई है। पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस का महासम्मेलन भी वहीं होने वाला है, वरिष्ठ नेता, हमारे कोषाध्यक्ष, हमारे कुछ विधायक, कुछ निगम के अध्यक्ष, एक प्रवक्ता के यहां आज सुबह से छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया को जारी हुआ नया समन, 26 को होंगे जांच में…

उन्होंने कहा कि 2014 से शुरू करें तो ईडी ने कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं के यहां 24 बार छापे मारे। TMC 19 बार, NCP 11 बार, शिवसेना 8 बार, DMK 6, RJD 5, BSP 5, TDP 5, INLD 3, YSRP 3, CPM 2, NC 2, PDP 2, AIADMK 1, MNS 1, SBSB 1 पर रेड उन्होंने कहा, मैं हेमंत बिस्वा सरमा के बारे में कुछ याद दिलाना चाहता हूं। नारद घोटाला, शारदा घोटाला, ये सभी शामिल हैं। लेकिन आज हेमंत बिस्वा सरमा पाक साफ निकले हैं। इसी तरह शुभेंदु अधिकारी और येदियुरप्पा, रेड्डी ब्रदर्स, नारायण राणे, मुकुल राय ऐसे कई नाम हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम रायपुर समेत कई अन्य जिलों में छापेमारी कर चुकी है। ईडी की टीम ने रायपुर में कांग्रेस के कई नेताओं के घरों पर छापेमारी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)