कांग्रेस ने श्वेत पत्र को बताया बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने का जरिया

9

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ‘श्वेत पत्र’ पेश कर असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाकर सारा श्रेय ले रही है।

सरकार की हताशा को दर्शाता है श्वेत पत्र

मोदी सरकार को बताना चाहिए कि उसने मनमोहन सिंह की कौन सी योजना बंद कर दी है और किसकी आलोचना कर रही है? चंद्रयान को भी मनमोहन सरकार ने मंजूरी दी थी। खाद्य सुरक्षा बिल मनमोहन सिंह ने पास कराया। उन्होंने किसानों को धोखा देने, युवाओं को धोखा देने और गरीबों का मजाक उड़ाने के अलावा कुछ नहीं किया है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। भारत की जनता अब प्रधानमंत्री मोदी के जाल में नहीं फंसेगी। श्वेत पत्र इस सरकार की हताशा को दर्शाता है। उनके पास कांग्रेस पर कटाक्ष करने के अलावा और कुछ नहीं है। आने वाले लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई जैसे असली मुद्दे जनता के मन पर हावी रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Preity Zinta का बड़ा खुलासा, मेकअप कर सेट पर पहुंचने पर डायरेक्टर ने धुलवा दिया था चेहरा

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में 2014 से पहले की भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ा श्वेत पत्र पेश किया। इस श्वेत पत्र के जरिए वित्त मंत्री ने यूपीए सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के बारे में बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)