लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 39 उप जिलाधिकारियों, 41 पुलिस उपाधीक्षकों तथा 16 कोषाधिकारी-लेखा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान नवचयनित अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब सरकार ईमानदारी से काम करती है तो धारणा बदलती है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में आपने देखा होगा कि पहले राज्य के लोग अपनी पहचान के संकट से जूझ रहे थे। वहीं, आज वह गर्व से कहते हैं कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं। यह सब सरकार के निर्णय तंत्र से हुआ है।
आज किसी के सिफारिश की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास जनता की सेवा करने के लिए 30 से 35 साल हैं। उनका आशीर्वाद लेना है, ताकि हम अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी आयोग व बोर्ड ने मात्र नौ माह में चयन प्रक्रिया पूरी की है। न किसी की सिफ़ारिश की ज़रूरत थी, न किसी के हस्तक्षेप की। जिन लोगों ने परीक्षा की शुचिता से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। उनकी संपत्ति जब्त कर ली गयी, उनके घर पर छापेमारी की गयी। इतना ही नहीं, सरकार ने तय किया है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह हमारी कार्ययोजना का ही परिणाम है कि पिछले 7 वर्षों में करोड़ों युवाओं को रोजगार की सुविधाएं और नौकरियां उपलब्ध करायी गयी हैं। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय एवं जीडीपी में वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। ऐसा तब होता है जब सरकार ईमानदारी से काम करती है।
उन्होंने कहा कि आपको सरकार के इंजन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। आज टेक्नोलॉजी में काफी सुधार हो गया है। जब तक आप मैदान में आएंगे तब तक हम सभी राजस्व कार्यों को डिजिटल करने में सफल हो चुके होंगे। इसके बाद भी राजस्व संबंधी विवादों के मामले सामने आएंगे। ऐसे में इन मामलों को निपटाने के लिए आपको अपनी तहसील में ही रहकर फोकस करना होगा। साथ ही लंबित मामलों का समयबद्ध तरीके से समाधान करना होगा।
थाने की हर गतिविधि पर नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी गरीब को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए। हमें गरीबों के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और राजस्व संबंधी मामलों को सुलझाने में डिप्टी एसपी की अहम भूमिका होती है। ऐसे में उन्हें थाने जाकर वहां की हर गतिविधि पर नजर रखनी होगी। इसके साथ ही जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है, आरोप पत्र की क्या स्थिति है आदि पर भी ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ेंः-ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
चयनित अभ्यर्थियों ने जताया आभार
नवचयनित अभ्यर्थियों ने मात्र नौ माह में पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रक्रिया पूरी कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। डिप्टी एसपी पद पर चयनित प्रयागराज के आकाश प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार और लोक सेवा आयोग द्वारा यह भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का बहुत आभारी हूं। डिप्टी एसपी पद पर चयनित संतकबीरनगर की प्रभा पटेल, डिप्टी एसपी पद पर प्रथम चयनित स्मृति राणा, डिप्टी एसपी पद पर चयनित कानपुर के अनुभव राजर्षि ने भी सरकार को धन्यवाद दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)