लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सियासी अखाड़े में धुरंधरों को पटखनी देने को तैयार हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव के यूपी के लिए योगी अनुपयोगी वाले बयान के जवाब में करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रदेश के लिए उपयोगी बनाया है लेकिन भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, माफियाओं और आतंकवादियों के लिए मैं अनुपयोगी जरूर हूं।
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को मथुरा में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान कहा कि योगी तो उपयोगी ही होता है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने प्रदेश के लिए उन्हें उपयोगी बना दिया है। आगे उन्होंने कहा कि अपराधियों, भ्रष्टाचारियों, पेशेवर अपराधियों और आतंकवादियों के लिए उपयोगी रहे दल के लिए मै अनुपयोगी जरूर हूं। योगी ने कहा कि जब किसी माफिया की अवैध कमाई पर बुल्डोजर चलता है तो वह कैसे बर्दाश्त करेगा। पेशेवर अपराधियों के खिलाफ जब सरकार की कार्रवाई चलती है, दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई होती है, इसको वह लोग कैसे स्वीकार कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें-पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, अब जल्द ही छायेगी कोहरे की चादर
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वाभाविक रूप से प्रदेश सरकार की लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ रही है। लोक कल्याण का कार्य हो, चाहे वह इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के कार्य हों, सरकार ने पूरी मजबूती के साथ इसे आगे बढ़ाया है। आस्था विकास होगा। ब्रज तीर्थ विकास परिषद, अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का हो, काशी में बाबा विश्वनाथ धाम के निर्माण के साथ भव्य स्वरूप देने का कार्य हो, विन्ध्यवासिनी धाम के विकास कार्य हो, प्रयागराज में भव्य कुम्भ का आयोजन हो, उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में काम किया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश का यूपी और योगी को जोड़कर उपयोगी का नारा दिया। दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए प्रदेश के लिए अनुपयोगी कहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)