Home उत्तर प्रदेश International Youth Day: CM योगी बोले-युवावस्था को खत्म करता है नशा, इससे...

International Youth Day: CM योगी बोले-युवावस्था को खत्म करता है नशा, इससे दूर रहना ही बेहतर

cm-yogi-adityanath

International Youth Day: लखनऊः नशा विनाश का कारण है। नशा वास्तव में युवावस्था ख़त्म होने का एक कारण है और हम इससे जितना दूर रह सकें और स्वस्थ सोच को बढ़ावा दे सकें, उतना अच्छा है। उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ युवा हैं। अगर इन 9 करोड़ युवाओं के सपनों को नई उड़ान देनी है, उनके सपनों का उत्तर प्रदेश बनाना है तो उन्हें नशामुक्त करने के इस पवित्र अभियान से जुड़ना होगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहीं।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर उन्होंने ’नशा मुक्त राज्य-सशक्त राज्य’ अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं से नशामुक्ति के इस सबसे बड़े अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम ’युवाओं के लिए हरित कौशलः सतत विश्व की ओर’ रखी गई है। इसी थीम के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को नशामुक्त और नशामुक्ति से सशक्त बनाने के लिए हम सभी को ’नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ के अभियान से जुड़ना है।

इस मौके पर सीएम योगी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मौजूद एनसीसी, स्काउट गाइड समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिसेफ राज्य में कई कार्यक्रमों से जुड़ा है। ऐसी तमाम बीमारियाँ जो वर्षों से हमारे युवाओं और बच्चों को निगलती रहीं। इनमें से एक इंसेफेलाइटिस भी था। यूनिसेफ जैसी संस्थाओं ने केंद्र और राज्य के साथ समन्वय किया तो आज इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी खत्म हो गयी है। हजारों बच्चों की जान बचायी गयी है जो असमय मर जाते थे। याद रखिए, अगर बीमारी के खिलाफ सरकार का यह कार्यक्रम सफल हो सकता है तो इंसानों द्वारा कृत्रिम रूप से पैदा की गई बीमारियों का समाधान क्यों नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें..Ayushmaan Bharat: 3 लाख सालाना आय वालों को भी मिलेगा आयुष्मान…

नौ करोड़ युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान

मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि लोग तंबाकू, खैनी खाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे मसाले खाते हैं जो उनकी आदत का हिस्सा बन जाता है। उससे दाँत खराब हो जाते हैं, सड़ जाते हैं। आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जीभ पर क्या असर होगा, फेफड़ों पर क्या असर होगा, भोजन नली पर क्या असर होगा, पेट पर क्या असर होगा। इसलिए आप नशे से जितना दूर रह सकेंगे, यह उतना ही उपयोगी होगा और जीवन की गुणवत्ता के लिए उतना ही लाभदायक होगा। सौभाग्य से विश्व में सर्वाधिक 65 करोड़ युवा भारत में हैं। उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ युवा हैं। अगर इन 9 करोड़ युवाओं के सपनों को नई उड़ान देनी है, उनके सपनों का उत्तर प्रदेश बनाना है तो उन्हें नशामुक्त करने के इस पवित्र अभियान से जुड़ना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version