कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औद्योगिक नगरी कानपुर में निवेश की ढेरों संभावनाएं हैं। उन्होंने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि यूपी में कहीं भी किसी प्रकार उद्यम खड़ा करके निवेश करें। निवेश करने से आपका रुपया भी सुरक्षित रहेगा और लाभ भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह दिन गुजर चुके हैं। जब कोई आपको परेशान करेगा। पूरे मन से निवेश कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं। अब तो कानपुर एयर कनेक्टिविटी से भी जुड़ गया है जिससे विकास को पंख लग सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानपुर में हवाई सेवा तो शुरु की गई थी लेकिन यहां के लोगों की आवाजाही को लेकर कोई स्पष्ट योजना नहीं थी। इससे यहां के लोगों को एयर कनेक्टिविटी का लाभ नहीं मिल पा रहा था जो विकास में बाधा बन रहा था। आज कानपुरवासियों को 400 करोड़ की परियोजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है। अब कानपुर पूरी तरह से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया। इससे निवेश के जरिये यूपी के विकास में गति देने वालों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा। कानपुरवासियों को अब विकास को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में भी भाजपा की सरकार है। इस ट्रिपल इंजन सरकार में विकास में भी तीन गुना वृद्धि होगी। निवेश को लेकर फरवरी 2023 में लखनऊ से शुरु हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दायरा लगातार बढ़ रहा है। विदेशों से निवेशक यूपी आ रहे हैं और मंत्रिमण्डल के सदस्य भी विदेशों का दौरा कर विकास को गति दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कानपुरवासियों को उनकी क्षमताओं को याद दिलाते हुए अपील किया कि औद्योगिक नगरी कानपुर में निवेश की ढेरों संभावनाएं हैं। यहां निवेशक भी हैं जो प्रदेश में कहीं भी और किसी भी क्षेत्र में निवेश करने के लिए स्वतंत्र है।
ये भी पढ़ें..इन वेबसाइट्स से जरिए फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं मूवी,…
टीम वर्क से कोरोना से मिली निजात
यह दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में विकसित देशों में संसाधनों के बावजूद भी वहां के लोग हताश और परेशान दिखे। वहीं भारत और उत्तर प्रदेश में लोगों को हर संभव मदद मिली, क्योंकि यहां पर टीम वर्क से इस भयानक महामारी से लड़ा गया। अगर कानपुर की बात करें तो यहां के 78 हजार पटरी व रेहड़ी दुकानदारों को ब्याज मुक्त लोन दिया गया जिससे वह आज आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
यूपी में है कानून का राज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों में अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है। पारदर्शी परीक्षाओं से मेधावी यूपी के विकास में सहायक बन रहे हैं। यूपी की पूर्ववर्ती सरकारों में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव था। जिससे लोगों को कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ता था। वहीं अब प्रदेश में कानून का राज कायम है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)