Home उत्तर प्रदेश Lucknow: KGMU पहुंचे CM योगी, संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची का...

Lucknow: KGMU पहुंचे CM योगी, संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची का जाना कुशलक्षेम

cm-yogi-adityanath-in-kgmu

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने लखनऊ कोर्ट फायरिंग में घायल हुई बच्ची और सिपाही से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने मासूम बच्ची को दुलारा और उसे चॉकलेट भी दी।

ये भी पढ़ें..Lucknow Court Shootout: बच्ची के सीने में अब भी गोली फंसी, मां बोली- अभी तो उसने दुनिया भी नहीं देखी

हमलावर वकील के भेष में पहुंचा था। फायरिंग में डेढ़ साल की बच्ची और दो सिपाही भी घायल हुए थे। बच्ची लक्ष्मी का उपचार केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हालांकि चिकित्सकों ने बच्ची की हालत स्थिर बतायी है। वहीं घायल दो सिपाहियों में एक को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं दूसरे सिपाही का उपचार चल रहा है। वहीं हमलावर की पहचान विजय उर्फ आनंद यादव के रूप में हुई है। वह जौनपुर का निवासी है। उसने संजीव जीवा को छह गोलियां मारी थी। सभी गोलियां संजीव के पीठ के पीछे बाई तरफ लगी हैं। जोकि आर-पार निकल गयी थी।

जीवा हत्याकांड की जांच को CM योगी ने गठित की SIT

लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। जो इस पूरे हत्याकांड की रिपोर्ट एक हफ्ते में सीएम योगी को सौंपेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version