Raebareli Road Accident : रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें, हादसा उस वक्त हुए जब दो चचेरे भाई सहित एक अन्य युवक दो बाइकों से अपने घर आ रहे थे। वहीं राहगीरों ने सड़क पर पड़े मृतकों को देखकर पुलिस को सूचना दी मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
सड़क के किनारे मृतक अवस्था में मिले शव
सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे बेनी माधवगंज निवासी प्रशांत पुत्र दिनेश बाजपेई समेत पूरे चंद्रशेखर मजरे गोपाली खेड़ा में रहने वाले शिवेंद्र मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा और गोपाल मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा ने अपने परिजनों से बीती रात रविवार को मित्र के घर जाने की बात कहकर दो बाइकों से घर से निकले थे। सोमवार सुबह लालगंज डलमऊ मुख्य मार्ग पर बहाई गांव के पास तीनों मृत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले।
ये भी पढ़ें: Ranchi News : डॉक्टर के साथ युवती ने रिम्स के तीसरी मंजिल से लगाई झलांग, गंभीर हालत में डॉक्टर की मौत
Raebareli Road Accident : पुलिस मे शवों का कराया पोस्टमार्टम
हालांकि, दुर्घटना किस वाहन से हुई यह किसी को पता नहीं चल सका है। मृतक प्रशांत बाजपेई अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके बड़े भाई का पहले ही बीमारी से निधन हो चुका है। प्रशांत मल्केगांव में पोस्ट मास्टर था। जानकारी देते हुए कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि, मृतकों में शिवेन्द्र और गोपाल चचेरे भाई थे। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।