Home फीचर्ड MP Weather Forecast: दक्षिणी हिस्से में अगले दो दिन बारिश की संभावना,...

MP Weather Forecast: दक्षिणी हिस्से में अगले दो दिन बारिश की संभावना, 25 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड

mp-weather-update-2024

Madhya Pradesh Weather Update: मध्‍य प्रदेश में मानसून की विदाई के बावजूद कई जिलों में बारिश का गतिविधियां जारी है। रविवार को बैतूल, ग्वालियर और नर्मदापुरम में बारिश हुई। पानी गिरने की वजह से नर्मदापुरम में दिन का तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

दक्षिणी हिस्से में अगले दो दिनों में होगी बारिश

जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि, कम दबाव क्षेत्र की एक्टिविटी से यहां मौसम बदला रहेगा। 25 अक्टूबर से रात में ठंड का असर बढ़ सकता है। अभी कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे है।

MP Weather: मौसम विभाग ने दी जानकारी 

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की तरफ लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। इसका असर मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों में भी देखने को मिल रहा है। यहां पिछले 6 दिन से बारिश हो रही है और अगले 2 दिन भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, पचमढ़ी में रात का पारा 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। रविवार को बैतूल में दिन का तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यहां रात और दिन के तापमान में 5.3 डिग्री का ही अंतर रहा।

ये भी पढ़ें: Raebareli Road Accident : भीषण सड़क हादसे में चचेरे भाई समेत तीन की मौत ,दुर्घटना से मचा हड़कंप

Madhya Pradesh के इन जिलों में बारिश की संभावना  

बता दें, प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून लौट चुका है लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ में बारिश दर्ज की गई। दो दिन सिस्टम के सक्रिय रहने से ऐसा ही मौसम रह सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version