spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशहीद जवान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों के लिए आर्थिक...

शहीद जवान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरूणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए संभल निवासी जवान प्रदीप कुमार के निधन पर शोक जताया है। साथ ही शहीद के परिजनों के लिए आर्थिक मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है।

ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरूणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए संभल जनपद के रहने वाले आईटीबीपी के जवान प्रदीप कुमार के शौर्य व वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ेंःअगर आप भी चलाते हैं इंस्टाग्राम तो जरूर पढ़ें ये खबर,…

मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही जनपद की एक सड़क का नामकर शहीद के नाम पर करने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस शोक की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ हैं और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें