लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरूणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए संभल निवासी जवान प्रदीप कुमार के निधन पर शोक जताया है। साथ ही शहीद के परिजनों के लिए आर्थिक मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है।
शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा करते हुए महाराज जी ने कहा है कि शोक की इस घड़ी में @UPGovt शोक संतप्त परिजनों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 15, 2021
ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरूणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए संभल जनपद के रहने वाले आईटीबीपी के जवान प्रदीप कुमार के शौर्य व वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ेंःअगर आप भी चलाते हैं इंस्टाग्राम तो जरूर पढ़ें ये खबर,…
मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही जनपद की एक सड़क का नामकर शहीद के नाम पर करने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस शोक की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ हैं और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।