Home उत्तर प्रदेश जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं लोगों की पीड़ा, न्याय का...

जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं लोगों की पीड़ा, न्याय का दिया आश्वासन

cm-yogi-janta-darshan

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन जनता दर्शन कार्यक्रम में आये लोगों की पीड़ा सुनी। उन्होंने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और न्याय का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया था। इस इथेनॉल प्लांट के क्रियाशील होने से 01 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें..इमाम बुखारी के बयान पर मोहसिन रजा का पलटवार, बोले-अब उनकी…

सीएम योगी विशाल गोदाम का करेंगे उद्घाटन

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोतीराम अड्डा पर एक विशाल गोदाम का उद्घाटन करेंगे। यह गोदाम लगभग 01.23 लाख वर्ग फुट में बनाया गया है। वेयरहाउस प्रोजेक्ट में 30 करोड़ का निवेश किया गया है। इस परियोजना से लगभग 01 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। गोदाम का निर्माण श्री एसोसिएट्स द्वारा किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version