सुलतानपुरः जिले के एक गांव में एक पिता ने शक के चलते बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उन्नाव जिले के सफीपुर के रहने वाले राहुल मिश्र ने वर्ष 2008 में रायबरेली जिले के मील थाना क्षेत्र की रहने वाली मोनिका गुप्ता (32) से प्रेम विवाह किया था। उनके दो बच्चे भी थे।
मोनिका के पिता उमाशंकर का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद राहुल मेरी बेटी मोनिका के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहा था। शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ कार (यूपी 32 सीजे 4541) से रायबरेली के लिए निकला था। घर आने के बजाय वह कार लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किमी 123 पर मुजेश चौराहे के पास पहुंच गया।
ये भी पढ़ें..यूपी पुलिस का ऑपरेशन कनविक्शन अभियान, कई माफिया सलाखों के पीछे
बच्चों का आरोप है कि पिता ने कार साइड में लगाकर उनके सामने ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह उनके साथ कार में बैठा रहा। इसी बीच वहां से गुजर रही यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम की नजर वहां खड़ी गाड़ी पर पड़ी तो वह कार के नजदीक पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि राहुल के माथे पर पसीना और कंपकंपी थी। शक होने पर जब पेट्रोलिंग टीम ने राहुल से कार का गेट खोलने को कहा तो वह गेट नहीं खोल रहा था।
इस पर पेट्रोलिंग टीम ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कार खोली तो घटना का पता चला। बच्चों ने बताया कि पिता ने उनके सामने ही उनकी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राहुल को हिरासत में ले लिया है। इधर, घटना की सूचना पर मृतक के पिता व परिजन मौके पर पहुंचे। आरोपी दामाद के खिलाफ बेटी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)