Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने किया निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, कहा-गुणवत्ता के साथ...

सीएम योगी ने किया निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, कहा-गुणवत्ता के साथ पूरा हो निर्माण कार्य

बिजनौरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निर्माणाधीन महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वाहेड़ी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से वहां कक्षाएं प्रारम्भ करने की बात कही। उन्होंने महात्मा विदुर की प्रतिमा लगाने की व्यवस्था करने के लिये कहा। सीएम ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है वह गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूर्ण हों। उन्होंने कॉलेज का ले-आउट प्लान, साइट प्लान व डिजाइन को भी देखा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज आगमन पर सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिजनौर से दूरी की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि निर्माणाधीन कार्य का थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन (निरीक्षण) कराया गया है। जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि आईआईटी रूड़की द्वारा इन्सपेक्शन किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने एनएमसी के निरीक्षण की भी जानकारी ली। जिस पर सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि दो बार इन्सपेक्शन हुआ है, अगला इन्सपेक्शन जनवरी में होगा। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हास्टल, ब्वॉयस हास्टल आदि कक्षों का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज 20.71 एकड़ में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी लागत 281.52 करोड़ रुपये है। बताया कि जिला अस्पताल बिजनौर में 17.52 एकड में 200 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 48 बेड की धर्मशाला भी बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में पूर्व से ही 300 बेड का अस्पताल संचालित हैं। नया अस्पताल बन जाने से वह 500 बेड का हो जायेगा।

ये भी पढ़ें..बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से…

डाकबंगला में किया पौधारोपण
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडब्ल्यूडी के डाकबंगला में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए क्योंकि वृक्ष जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संतुलन में सहायक होते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें