Home उत्तर प्रदेश घाघरा-सरयू पर बने तटबंध का CM योगी ने किया निरीक्षण, बोले-बाढ़ से...

घाघरा-सरयू पर बने तटबंध का CM योगी ने किया निरीक्षण, बोले-बाढ़ से बचाव को तैयारी पूरी

cm-yogi-aditynath-gonda

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐली परसोली स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे घाघरा नदी पर बने सकरौर भिखारीपुर एल्गिन चरसड़ी तटबंध का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने समय पर काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत जिले भर के जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यहां जल शक्ति मंत्री और जन प्रतिनिधियों के साथ एल्गिन चरसड़ी तटबंध के साथ ही घाघरा सरयू नदी पर बनने वाले अन्य तटबंधों पर चर्चा हुई है। जिसके कारण यहां के लोगों को बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ा। इसका निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के साथ बैठक की गयी है। उन्होंने कहा कि हालांकि जिले में औसत से कम बारिश हुई है। लेकिन उत्तराखंड और नेपाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश के बाद सरयू राप्ती और घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सामान्य तौर पर घाघरा व सरयू नदी का जलस्तर 40 हजार क्यूसेक रहता है। फिलहाल इन नदियों में 2.5 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होता है। अभी इसके और बढ़ने की संभावना है। लेकिन समय-समय पर बाढ़ से बचाव के लिए जो कार्य किये गये हैं। आज इसके परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं। बाढ़ और जनहानि को रोकने के लिए व्यापक कार्य किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एल्गिन चरसड़ी, सकरौर भिखारीपुर, परसपुर धौरहरा तथा भौरीगंज रिंग बांध पर सिंचाई विभाग द्वारा समय से मरम्मत एवं बचाव के उपाय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन तटबंधों पर नियमित निगरानी की जा रही है। लेकिन कभी-कभी अतिवृष्टि के कारण ऐसे समय में आपदा आ जाती है। जिसका हमें अनुमान नहीं होता। उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर माह में हमें आपदा का सामना करना पड़ा था। फिर भी हम सब उन परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। 28 बाढ़ चौकियां पहले ही तैयार कर ली गई हैं। स्वास्थ्य एवं आपदा राहत विभाग के साथ-साथ प्रशासन ने यहां संभावित प्रभावित इलाकों में नाव के साथ-साथ अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली है। पिछले वर्ष भी जब 7.50 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा था। फिर भी हमने तटबंध को बचाने का काम किया है. आने वाले समय में किसी भी संभावित खतरे को लेकर हम पूरी तरह सतर्क हैं।

ये भी पढ़ें..खाने के पैसे मांगे तो रेस्टोरेंट संचालक पर भड़क गये कोतवाल,…

धमाके से कुछ देर पहले ही उतरा था मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह हलकान रहा। इसी बीच सीएम का हेलीकॉप्टर उतरने से पहले यहां लगी कई मशीनों में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version