गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चरगांवा पीएचसी में हेल्थ एटीएम के उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि अगले तीन महीने में प्रदेश के 4600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराया जाए, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। हर हफ्ते 2 से 3 लाख लोगों को यह सुविधा मिल रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ बनाने में मदद मिलेगी। लोगों की सेहत ठीक रहेगी। इससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर नियंत्रित रहेगा। नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुधार हुआ है। जिले में पिछले 5 साल में स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर हुई हैं। सीएम ने हेल्थ एटीएम की सुविधा के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी का महत्व है। हेल्थ एटीएम उसी का उदाहरण है।
तीन मिनट में 55 तरह की जांच
उन्होंने कहा कि अब तीन मिनट में लगभग 55 प्रकार की जांच हो सकती है। इस रिपोर्ट को डॉक्टर को भेजा जा सकेगा। टेलीकंसल्टेशन के डॉक्टर को भी यह रिपोर्ट ऑनलाइन भेज सकते हैं। इस सुविधा से शरीर की सभी सामान्य जांचें हो सकेंगी। वजन, पल्स रेट, दिल और दिमाग की जांच, खून व यूरिन की जांच होगी। रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट जैसे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, अर्थराइटिस प्रोफाइल की भी जांच हो सकेगी। इतना ही नहीं, महिलाओं की गर्भावस्था की जांच भी सम्भव है। उन्होंने कहा कि यह एटीएम टेली कंसलटेंसी नेटवर्क से भी जुड़ा रहेगा। गांव से अक्सर शिकायत मिलती थी कि पीएचसी-सीएचसी पर डॉक्टर की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। अब उसे भी दूर किया जाएगा। इस सुविधा के बाद लोगों को एम्स और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का परामर्श मिल सकेगा। यह सभी हेल्थ एटीएम सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बागपत में पांच हेल्थ एटीएम दिए गए हैं। इस एटीएम से जुड़े कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हेल्थ एटीएम को टेलीकंसल्टेशन नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना में बीआरडी मेडिकल कॉलेज उपचार का सबसे बड़ा केंद्र बना। मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक संचालित है। जिले में एम्स शुरू हो चुका है। ऐसे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जिला अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में सुविधा बढ़ी है। देश के स्वास्थ्य सुविधाओं में हेल्थ एटीएम निर्णायक साबित होगा। इस एटीएम का बेहतर लाभ ग्रामीणों को भी मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां डॉक्टर नहीं हैं, वहां यह मशीन स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ति करेंगी। स्वास्थ्य शासन और जनता की प्राथमिकता में भी शामिल होना चाहिए। इसके लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा। जनता की जागरूकता से ही इंसेफलाइटिस नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें..बेगूसराय गोलीबारी मामलाः एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से कोई मौत नहीं
उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस से 1977 से 2017 तक 40 वर्ष में 50 हजार मासूमों की मौत हुई। इंसेफेलाइटिस के इस वर्ष 40 मरीज मिलें है। इसमें 7 जेई के हैं। इस वर्ष कोई मौत इंसेफलाइटिस से नहीं हुई है। यह महीना तो इंसेफलाइटिस का सीजन था। 2017 से पूर्व रोज 5 से 10 मौतें इस महीने में होती थी।
काली बाड़ी के महंत की ली चुटकी
उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम के सामने कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास ने अपने सेहत की जांच कराई। संबोधन के दौरान सीएम ने इस पर उनकी चुटकी ली। सीएम ने कहा कि इनकी 16 प्रकार की जांच हुई। मशीन ने बाबा से कहा कि बाबा जी आप कम खाएंगे तो सेहत ठीक रहेगी। वजन अधिक बढ़ा हुआ है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…