लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर सोमवार से एक बार फिर जनता दर्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान सीएम योगी ने प्रातः 9 बजे प्रदेश भर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
आमजन की समस्याओं से सीधे जुड़ने व उनके त्वरित निस्तारण के लिए लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम पुनः प्रारंभ हुआ।
आप सभी की समस्याओं का निराकरण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। pic.twitter.com/hD62v7GIQH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 12, 2021
यह भी पढ़ेंःEURO CUP FINAL: इंग्लैंड को हराकर इटली ने जीता यूरो कप का खिताब
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। करीब 16 महीनों के बाद कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी दिया आज से फिर जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सामान्य कामकाज में लौट चुका है।