प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

CM Yogi ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्य तेज करने के दिये निर्देश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों में हो रहे राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित जिलाधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के पैकेट्स वितरित करने और उन इलाकों में हुईं जनहानि, पशुहानि के लिए परिजनों को अनुमन्य सहायता प्रदान करने के लिए भी निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, संतकीबरनगर और गोंडा का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रदेश में वर्तमान में 14 जनपद के 247 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 16 जनपदों में 25 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के सात जनपदों में आठ एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें..अवैध सम्बंध में पति बना रोड़ा, प्रेमी संग पत्नी ने लगाया...

गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, अयोध्या, बरेली में आठ टीमें लगाई गई हैं। प्रदेश के 10 जनपदों में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गई हैं। वहीं बाराबंकी, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा, अयोध्या, मिर्जापुर में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गई हैं। प्रदेश के 46 जनपदों में पीएसी की 17 कंपनियों के 44 टीमें लगाई गई हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…