प्रदेश उत्तर प्रदेश

Neeraj Chopra को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर CM योगी ने दी बधाई

Neeraj Chopra लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सराहना की है। रविवार को भाला फेंक स्पर्धा में नीरज ने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उनका यह प्रयास इतिहास में दर्ज हो गया है। क्योंकि वह वर्ल्ड सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे। इसके साथ ही वह भारत के एकमात्र एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड समेत डायमंड लीग, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व की अनुभूति से भरा हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने संदेश में यही दर्शाया है। ये भी पढ़ें..चुनावी राज्य MP में दलित युवक की हत्या से गरमाई सियासत,...

पूरे देश की ऊर्जा को मिली नई स्फूर्ति

ट्विटर पर अपने हैंडल से नीरज चोपड़ा को मेंशन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बधाई संदेश में लिखा, ‘‘88.17 मीटर की अभूतपूर्व थ्रो से #WorldAthleticsChampionships में इतिहास रचने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। आप डायमंड लीग ट्रॉफी, वर्ल्ड चैम्पियनशिप व ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आपकी इस उपलब्धि ने पूरे देश की ऊर्जा को एक नई स्फूर्ति प्रदान की है। यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए चंद्रमा पर होने जैसा गौरवशाली व प्रेरणादायी क्षण है। जय हिंद!’’ गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर न केवल मुख्यमंत्री योगी बल्कि देश-विदेश से लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है और हर कोई नीरज के इस प्रयास की जमकर तारीफ कर रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)