प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

विपक्ष पर हमलावर हुए सीएम योगी, बोले: गुंडे-दंगाइयों पर भारी पड़ रहा सरकार का बुलडोजर

अमरोहाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार में यूपी में विकास की बयार बह रही है। गुंडे और दंगाइयों पर सरकार का बुलडोजर भारी पड़ रहा है। हमने पश्चिम यूपी को दंगामुक्त किया है। अब यहां पर लोग चैन से रह रहे हैं और कारोबार कर रहे हैं। अमरोहा जनपद में बुधवार को हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री ने जनपद को 43 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। भाजपा की जन विश्वास यात्रा के अमरोहा पहुंचने पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि पांच साल में हमने पश्चिम यूपी को दंगामुक्त बना दिया है। चारों ओर विकास की बयार बह रही है। प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है।

सपा का जिक्र किए बिना कानपुर के इत्र कारोबारी के यहां करोड़ों रुपये मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के लोगों को विकास नहीं दिखता था। तीन दिन पहले पता चला कि पैसा कहां चला जाता था। इस पैसे को दीवार तोड़कर हमने बाहर निकाला है। आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले उप्र के नाम से लोग डरते थे। जहां दंगे होते थे, वहां अब गन्ने की खेती होती है। प्रदेश में आठ चीनी मिलों का जीर्णोद्धार किया गया है। किसानों को गन्ने का भुगतान किया जा रहा है। तुष्टीकरण की नीति को छोड़कर हम सबके विकास पर ध्यान दे रहे हैं। चारों ओर विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण हो रहे हैं। कोरोना आपदा में उप्र के कोरोना प्रबंधन को देश ने और देश के प्रबंधन का पूरी दुनिया ने सराहा। हमने जीवन और जीविका बचाने पर कार्य किया। प्रदेश में वैक्सीन और राशन निःशुल्क दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बने दुर्गा शंकर मिश्र, गुरूवार को ग्रहण करेंगे कार्यभार

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने उप्र की सूरत बदल दी है। अयोध्या में श्रीराम भगवान का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है। मथुरा-वृदावन के लिए टीम गठित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में चाचा-भतीजा वसूली करते थे। बहनजी के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था। कांग्रेस का कोई वारिस ही नहीं है। जबकि भाजपा के लिए प्रदेश की जनता ही परिवार है। योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने में लगी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)