देश उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Ayodhya Ram Mandir: 14 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वच्छता अभियान की शुरुआत

Ayodhya Ram Mandir: हर साल दीपावली से पहले हम अपने अपने घरों की साफ सफाई करते हैं और रंग रोगन भी करते हैं। इसके अलावा फूलो, आकर्षक झालरों और दीपों से घर को सजाते हैं। ठीक उसी तरह योगी सरकार 22 जनवरी से पहले पूरे प्रदेश को चमकाने, सजाने और संवारने के लिए एक महा अभियान की शुरूआत करने जा रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति से इस अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। सीएम योगी अयोध्या से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे जिसके बाद प्रदेश के हर गांव, हर नगर और प्रत्येक मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नगर विकास और पंचायती राज विभाग को दी गई है।

विभागों को जारी निर्देश

बता दें कि राम नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर के उद्घाटन और प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह इसी 22 जनवरी को होने जा रहा है। इसको लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से नगर विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के लिए निर्देश जारी किये गये हैं। आगामी 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे स्वच्छता के महाअभियान की कमान खुद सीएम योगी संभालेंगे। 14 जनवरी के बाद अगले 9 दिन तक प्रदेश के हर हिस्से में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में नहीं होगी मां सीता की प्रतिमा, सामने आया ये बड़ा कारण

बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों की तैनाती

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में न सिर्फ मुख्य मार्ग बल्कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से मंदिर तक के मार्ग पर फास सफाई करवाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा प्रत्येक नालियों की सफाई, ड्रेनेज और यूटिलिटी डस्ट की सफाई के साथ ही बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों की टीम को लगाने के भी निर्देश हैं। इसके लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की जानी है। अयोध्या के सभी पेट्रोल पंप और ग्रीन कॉरिडोर पर मौजूद शौचालयों की रेगुलर जांच कर उनकी स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी से अयोध्या के राजमार्गों को ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए इन मार्गों की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)