राजनीति

सीएम सुक्खू ने साधा बागी विधायकों पर निशाना, कहा- खनन में हुए 100 करोड़ के घोटाले...

CM Sukhu targets rebel MLAs

हमीरपुरः मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सुजानपुर पहुंचकर बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 14 महीने पहले जब सरकार बनी थी तब सुजानपुर होली उत्सव में आये थे। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के बागी विधायक ने उन्हें कभी भी विधानसभा क्षेत्र में आने का निमंत्रण नहीं दिया।

100 से ज्यादा का घोटाला

 उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला मेरा अपना है और जनता ने जो भी मांग रखी है उसे हमेशा पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी विधायक द्वारा हर विकास कार्य और मांग को पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर के बागी विधायक तबादले को लेकर ही मुझसे मिलते थे और उनके कहने पर ही सभी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में क्रशर लगाने के लिए कई बार विधायक से संपर्क किया, लेकिन जब सरकार ने निर्णय लिया कि व्यास नदी के किनारे सभी क्रशर बंद कर दिये जायेंगे। फिर ये सभी बागी विधायक सरकार के खिलाफ हो गये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खड्डों और नदियों में खनन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला होने का अनुमान है, जिसका भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।

अभी भी बहुमत में कांग्रेस

 मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बाकी विधायकों के इस्तीफे के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई विधायक नहीं बचा है। इसलिए अब वह जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, वहीं सुजानपुर के विधायक के तौर पर भी काम कर रहे हैं। इसलिए विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार गिरने को लेकर विपक्ष के बयानों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार अभी भी बहुमत में है और वर्तमान में 62 विधायकों में से 34 कांग्रेस के और 25 विपक्ष के हैं।

यह भी पढ़ेंः-विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती को प्लास्टिक कचरे से बचाने का आह्वान

 उन्होंने कहा कि मौजूदा 6 उपचुनावों के अलावा तीन अन्य सीटों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा और 9 जगहों पर उपचुनाव होंगे, इसलिए आप निश्चिंत रहिए हमारी सरकार बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम लोगों की सरकार है, गांव गरीब किसानों की सरकार है और महिलाओं के सम्मान की सरकार है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता समझदार है और पैसे खरीदने वाली पार्टी के पक्ष में वोट नहीं करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और उनसे चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए मेहनत करने का आह्वान भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)