CM Sukhu ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- राज्य में माइनिंग घोटाले की होगी जांच

0
48

sukhvinder-singh-sukhu

CM Sukhu accused BJP: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खनन को लेकर पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ब्यास बेसिन में आपदा के कारण बंद पड़े स्टोन क्रशर में बड़ा घोटाला हुआ है और उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में पांच साल तक आंख मूंदकर काम करने का भी आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने सोमवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वर्तमान में ब्यास बेसिन में करीब 131 स्टोन क्रशर बंद हैं। इनकी वैधता जानने के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट देकर 50 क्रशर को शर्तों के साथ संचालित करने की सिफारिश की है, जिसे लेकर सरकार जल्द ही सिंगल विंडो मीटिंग के जरिए फैसला लेने जा रही है। उन्होंने कहा कि 63 क्रशर ऐसे हैं जिनके पास वैध लीज तक नहीं है। क्रशर चलाने के लिए जेनरेटर सेट का उपयोग किया जा रहा है और सरकार को रॉयल्टी नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: माॅल रोड में सीएम सुक्खू ने देखा विश्व कप…

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने नियमों के खिलाफ काम किया और बड़ा घोटाला सामने आएगा। प्रदेश सरकार सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और उद्योग विभाग को पूरे हिमाचल में स्टोन क्रशरों की वैधता की जांच के निर्देश दिए गए हैं। औपचारिकताएं पूरी करने वाले क्रशरों को ही बहाल किया जाएगा। अन्य की जांच उद्योग विभाग करेगा और उसके बाद ही सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कfरें)