छिंदवाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे पर CM ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का ऐलान

0
23

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदनगांव में सतीजा पेट्रोल पम्प के पास शनिवार रात हुई दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को प्रदेश सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को  दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि अन्य तीन घायल हुए हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि छिंदवाड़ा में अनियंत्रित ट्रक से हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के खत्म होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस गहन को दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। मृतकों के परिवारजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

शनिवार रात करीब 9:30 बजे रेत लदे एक बेकाबू डंपर ने बाइक और स्कूटी सवार छह लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एडिशनल एसपी संजीव उइके ने बताया कि चंदनगांव के पास स्टेरिंग फेल होने की वजह से डंपर बेकाबू हो गया और बाइक से जा रहे कुछ लोग उसकी चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें-ललन शेख की रहस्यमयी मौत के मामले में बंगाल CID ने…

हादसे में मृतकों की पहचान चिखली निवासी 30 वर्षीय राम लखन पुत्र फूलचंद, चंदन गांव निवासी संजय पुत्र राम चमन और सिमरिया निवासी 17 वर्षीय अर्जुन पुत्र गोकुल मस्तकार के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में रितेश पुत्र गेंदूलाल, तोहिद पुत्र शौकत कुरेशी निवासी दिवांचीपुरा और सागर पुत्र आनंदराव निवासी बरारीपुरा घायल हो गए। इनमें दो को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)