Featured राजनीति

सीएम मान का दावा, पंजाब में 25 दिन में दी गई 7660 युवाओं को नौकरी

CM Bhagwant Mann distributed checks to 25 thousand beneficiaries under PM Awas   चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि 30 अगस्त से 25 दिनों में राज्य सरकार की ओर से 7,660 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इनमें 5,714 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 710 पटवारी, 560 पुलिस और युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी मिली है। राज्य सरकार ने 18 महीने में प्रदेश के 36 हजार 524 युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। शनिवार को राज्य के बिजली, शिक्षा, वन और अन्य विभागों में 427 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पिछली सरकारों ने इस तरह का कोई मील का पत्थर स्थापित नहीं किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि समग्र भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और सभ्य तरीके से की गई है, जिसके कारण अब तक सरकारी नौकरी पाने वाले 36 हजार से अधिक युवाओं की नियुक्ति को अदालत में चुनौती नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार के लिए गर्व की बात है कि इन युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन प्रयासों का एक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के युवाओं को राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 18 माह में हर माह 2000 युवाओं को नौकरी देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछली किसी भी सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआती महीनों में युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं दी थीं। भगवंत मान ने दोहराया कि योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित प्रणाली अपनाकर राज्य भर में युवाओं को ये नौकरियां दी गई हैं। यह भी पढ़ेंः-कृषि मंत्री ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- फिर बनेगी डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर रनवे विमानों को सुचारू और सुरक्षित रूप से उड़ान भरने की अनुमति देते हैं, उसी तरह राज्य सरकार युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के नये विचारों को दिशा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)