हिसार: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नए वर्ष में हरियाणा के 22 जिलों में 1882 करोड़ की 167 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने का स्वागत करते हुए इसे प्रदेशवासियों के लिए तोहफा बताया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास की दिशा में दृढ़ संकल्प विकास पुरूष मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में 792 करोड़ रूपए की 113 परियोजनाओं का उद्घाटन व 1090 करोड़ की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। ये सभी योजनाओं राज्य के हर क्षेत्र में आम जनमानस से जुड़ी अहम परियोजनाएं हैं, जिससे हरियाणा में विकास कार्यों में और ज्यादा तेजी आएगी।
कुलदीप बिश्नोई शनिवार को आदमपुर आवास पर हलकावासियों की समस्याएं सुनने उपरांत हलके में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदमपुर में भी करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं और आने वाले समय में और भी विकास कार्य क्षेत्र में शुरू किए जाएंगे। खाल, बिजली, सीवरेज, सडक़, गरूशाला के शैड निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है तथा इसके अतिरिक्त गांववाईज मांगों की सूचियां संबंधित विभागों में जा चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर पर कार्य शुरू हो चुका है। जिन पर अभी काम नहीं हुआ है, उनको भी पूरा करवाने के लिए निरंतर मंत्रियों एवं विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में आदमपुर की कायाकल्प देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें-उर्वरकों के घरेलू उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर…
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के हर वर्ग और हर क्षेत्र का समान विकास करवा रहे हैं। आगामी एक वर्ष में राज्य में ग्रुप सी व ग्रुप डी में 50 हजार भर्तियां करने की भी उन्होंने घोषणा की है, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा। भाजपा की सरकार में राज्य में नौकरियों में पारदर्शिता आई है और मैरिट के आधार पर लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, मानसिंह चेयरमैन, विनोद ऐलावादी, राजाराम खिचड़, बलदेव खोखर, नरेश जांगड़ा, कृष्ण सेठी सरपंच, गोविंद मुदंड़ा, ठाकरदत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)