Home प्रदेश सीएम गहलोत का पीएम के बयान पर पलटवार, बोले- नेहरू के योगदान...

सीएम गहलोत का पीएम के बयान पर पलटवार, बोले- नेहरू के योगदान याद नहीं करेंगे

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देशभक्ति तो हर हिन्दुस्तानी के दिल में है। पीएम नरेन्द्र मोदी अब तक के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री है जो नेहरू का तो अपमान करने का प्रयास करते ही हैं, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्रियों की ओर से देश के लिए किए गए योगदान और उनकी शहादत पर एक शब्द नहीं बोलते। यह पूरा देश जान रहा है और समझ रहा है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा कि देशभक्ति तो हर हिन्दुस्तानी के दिल में है। नेहरू-गांधी परिवार के प्रति देशवासियों का विश्वास भी देशभक्ति के लिए इस गांधी परिवार की ओर से किए गए त्याग के कारण ही मिला है। इतिहास गवाह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश की आजादी के लिए 10 साल से अधिक समय तक जेलों में बंद रहे। इन्दिरा गांधी युवावस्था में आजादी की लड़ाई में जेल गई।

ये भी पढ़ें..अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब अखनूर…

इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी शहादत इस देश के लिए दे दी। गहलोत ने लिखा कि 30 साल से गांधी-नेहरू परिवार का कोई व्यक्ति किसी भी संवैधानिक (प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री) पद पर नहीं रहा। सोनिया गांधी ने 2004 में प्रधानमंत्री पद का भी त्याग किया। कांग्रेस पार्टी गांधी-नेहरू परिवार के नेतृत्व में विश्वास करती है, प्रधानमंत्री इस पर कटाक्ष करें तो यह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version