प्रदेश राजस्थान

सीएम गहलोत हुए हमलावर, बोले-450 का गैस सिलेण्डर 838 रुपये में बेच रही मोदी सरकार

जयपुरः पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से लगातार बढ़ाए जा रहे गैस सिलेण्डर के दामों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। इससे आमजन अब खाना पकाने के लिए गैस सिलेण्डर छोड़कर कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल पर विवश हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार ने पिछले 14 महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 255 रुपये बढ़ा दिए हैं। गैस सब्सिडी भी बन्द हो गई है। यह भी पढ़ेंः यूपी में पांच जुलाई से खुल जाएंगे सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम

इससे आमजन खाना पकाने के लिए सिलेण्डर छोड़कर पुनः कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल को मजबूर हो रहे हैं। यूपीए के समय 450 रुपये का गैस सिलेण्डर मोदी सरकार 838 रुपये में बेच रही है।