भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 99.8 प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्रा कु. वनिशा पाठक को मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये की राशि भेंट की। छात्रा वनिशा के माता-पिता का कोरोना की दूसरी लहर के दौरान निधन हो चुका है।
मुख्यमंत्री चौहान ने छात्रा वनिशा को सहायता राशि का चेक सौंपते हुए उसका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वनिशा, खूब पढ़ो, खूब आगे बढ़ो। हमारी ओर से किसी भी चीज की कोई कमी आपको नहीं रहने दी जाएगी। वनिशा की इच्छा आईआईटी में पढ़कर आईएएस बनने की है। वहीं, उसका छोटा भाई विवान क्रिकेटर बनना चाहता है। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों भाई-बहन को हिम्मत देते हुए कहा कि कोविड काल में इनके माता-पिता नहीं रहे, लेकिन मामा तो है। मैं इन अत्यंत प्रतिभाशाली बच्चों को किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दूंगा।
यह भी पढ़ेंः-भाजपा-सपा पर हमलावर हुए सतीश चंद्र मिश्र, बोले- 2022 में योगी सरकार का होगा सफाया, सपा को भी नकारेगी जनता
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वनिशा पाठक और उनके छोटे भाई को मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना अंतर्गत 5-5 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन स्वीकृत की गई है। वनिशा पाठक को मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत की गई हैं। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री चौहान ने वनिशा और विवान के साथ पौधा भी रोपा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)