प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

सीएम ने मैहर को दी विकास कार्यों की सौगात, रानी बनीं जिले की पहली डीएम

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार देर शाम नवगठित जिले मैहर (Maihar) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नवगठित मैहर जिला में मां शारदा का भव्य लोक बनाया जाएगा। देवी मां की कृपा से भव्य लोक के लिए धन की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने यहां मां शारदा लोक की आधारशिला भी रखा। इस अवसर पर उन्होंने नवगठित जिले मैहर को मां शारदा को समर्पित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मां शारदा का आशीर्वाद सब पर बरस रहा है। उनसे प्रार्थना है कि मैहर जिला खूब प्रगति और विकास करे, माँ शारदा की पूरे प्रदेश पर कृपा बनी रहे, सब सुखी और निरोगी रहें। उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ। राज्य सरकार ने प्रदेश में जितने विकास के कार्य किए हैं, उतने पहले नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमने मैहर में नर्मदा नदी से पानी लाने और हर घर में टोंटी वाले नल से पानी देने का संकल्प लिया है। कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं बचेगा।

प्रदेश में बह रही विकास की गंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। हमारे दिल में विकास और जनता के कल्याण की तड़प है। उन्होंने कहा कि बहनों को शराब की दुकानों से परेशानी होने पर शराब की दुकान को हटा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में प्रगति और विकास का कार्य लगातार चलता रहेगा। ये भी पढ़ें..5 रुपए में भरेंगे जरूरतमंदों के पेट, सीएम ने रवाना किए 10 चलित रसोई...

सभी के पास अपना पक्का मकान होगा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गई लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में पक्के मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी। राज्य सरकार के पास धन की कमी नहीं है। हर गरीब को पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। कच्चे मकान में किसी को भी नहीं रहने देंगे, सभी के पास अपना पक्का मकान होगा।

मंच पर कलेक्टर, एसपी को बुलाकर कराया परिचय

मुख्यमंत्री ने नवगठित जिला मैहर (Maihar) में पदस्थ की गई प्रथम जिला कलेक्टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का मैहर की जनता से परिचय कराया तथा उन्हें जनता के लोक कल्याण के कार्यों और कानून व्यवस्था कायम रखने के कर्तव्य निर्वहन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने मैहर के नया जिला बनने पर मैहर वासियों को बधाई दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)