Home छत्तीसगढ़ ‘आपदा के दौर में पूरा देश आपके साथ’, सीएम भूपेश ने हिमाचल...

‘आपदा के दौर में पूरा देश आपके साथ’, सीएम भूपेश ने हिमाचल के मुख्यमंत्री से की बात

cm-bhupesh-baghel-talk-on-phone-with-himachal-cm

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की और वहां हुई त्रासदी के संबंध में किये जा रहे राहत कार्यों के प्रति एकजुटता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के कारण कठिन दौर से गुजर रहा है। इस त्रासदी में सभी देशवासी हिमाचल प्रदेशवासियों के साथ खड़े हैं। हम सभी आवश्यक प्रयासों में एक साथ खड़े हैं।’ मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने फोन पर सुक्खू से मौजूदा हालात की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता प्राकृतिक आपदा के कारण कठिन परिस्थिति से गुजर रही है। आपदा बहुत बड़े पैमाने पर है और हम देशवासियों की सामूहिक एकजुटता से इस आपदा से निपट लेंगे। इससे बाहर आने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आप जो भी आवश्यक प्रयास कर रहे हैं, उसमें हम आपके साथ खड़े हैं।’

ये भी पढ़ें..HP: सुक्खू सरकार ने दी नियमों में छूट, अब विधायक निधि से हो सकेंगे ये काम

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं की उम्मीदवारी शुरू

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं। विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। 22 अगस्त तक ब्लॉक अध्यक्ष से लेना होगा फॉर्म प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि आवेदन की इस प्रक्रिया के बाद ब्लॉक स्तर पर गठित समिति कुल आवेदनों में से पांच दावेदारों की अनुशंसा करेगी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में इन आवेदनों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी। आवेदक के मूल्यांकन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी इनमें से तीन दावेदारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। दावेदारों को अपने काम और सामाजिक गतिविधियां भी बतानी होंगी। वहीं, पीसीसी अनुशंसा सूची पर अंतिम चरण में विचार करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version