Home अन्य क्राइम शादी से इंकार करने पर 12 साल की बच्ची को दी खौफनाक...

शादी से इंकार करने पर 12 साल की बच्ची को दी खौफनाक सजा, मां के सामने किया ये काम

मुंबई: महाराष्ट्र के कल्याण जिले के तीसगांव (Tisgaon) में एक 20 साल के युवक ने एक नाबालिग लड़की को प्रपोज किया। हालांकि, लड़की ने प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिससे गुस्साए युवक ने चाकू मारकर उसकी हत्या (minor murder in kalyan maharashtra) कर दी। हमलावर की पहचान आदित्य कांबले के रूप में हुई है।

कांबले ने बुधवार को एक तरफा प्रेम प्रसंग को लेकर एक लड़की को उसकी मां के सामने निशाना बनाया। लड़की की मां द्वारा प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद लड़की के प्रति अपने एकतरफा प्रेम के चलते कांबले ने इस खौफनाक वारदात (minor murder in kalyan maharashtra) को अंजाम दे दिया। घटना उस वक्त हुई जब लड़की और उसकी मां ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थीं। जब वे उसकी बिल्डिंग में पहुंचे तो कांबले ने लड़की की मां को जबरदस्ती धक्का दे दिया और नाबालिग पर चाकू से कई वार किए। 12 साल की बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..Mumbai समेत तीन जिलों में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, तीन गिरफ्तार

हमले के बाद कांबले ने भी फिनाइल पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। हालांकि, फिलहाल कांबले का पुलिस की निगरानी में अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने कांबले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत आरोप लगाकर कार्रवाई की है। कांबले पर आईपीसी की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो आत्महत्या के प्रयास से संबंधित है। शुरुआत में कांबले के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज (minor murder in kalyan maharashtra) किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version