प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

सीएम भूपेश बघेल ने किया धनुषासन, दिया ‘करें योग, रहें निरोग’ का संदेश

cm-bhupesh-baghel-doing-yoga रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर योग का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन 'वन वर्ल्ड, वन हेल्थ' थीम पर किया गया था। इस कार्यक्रम में 21 हजार लोगों को एक साथ योगाभ्यास करने का लक्ष्य रखा गया था। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय व विधायक सत्यनारायण शर्मा की मौजूदगी में हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) की बधाई दी है। योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि की प्रक्रिया है। शारीरिक शक्ति के साथ-साथ यह हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक शक्ति भी प्रदान करता है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने का एक तरीका है। ये भी पढ़ें..उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस, 11 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों...

जागरूक हुए हैं राज्य के लोग

योग आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में योग का माहौल बनाने में कोई दिक्कत नहीं है. लोग पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं, लोग योग कर रहे हैं और स्वस्थ दिनचर्या की ओर बढ़ रहे हैं। आज हर वर्ग के लोग योग कर रहे हैं, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में योग आयोग लगातार काम कर रहा है, उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता है। नौवें में पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम, धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, विधायक सत्य नारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे नौवें में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) कार्यक्रम में आईजी रतनलाल दांगी सहित बड़ी संख्या में योग साधक व जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)