चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शादी के कुछ घंटों बाद ही डॉ. गुरप्रीम कौर के लिए बुरी खबर सामने आई। डॉ. गुरप्रीत कौर ने जैसे ही अपना नया जीवन शुरू किया वैसे ही उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। दरअसल एक दिन पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से ये बात साझा की थी कि उनके फॉलोअर्स अचानक बढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ें..दोस्ती तोड़ने पर युवक ने 12वीं की छात्रा से लिया बदला, दोस्त के साथ मिलकर की हत्या
बता दें कि गुरप्रीत की गुरुवार को ही सीएम भगवंत मान के साथ चंडीगढ़ में शादी हुई थी। गुरप्रीत कौर से सीएम की शादी का पता चलते ही तेजी से इस अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ रहे थे। हालांकि अकाउंट सस्पेंड होने के बाद इसे फेक करार दिया जा रहा है। कल इसी अकाउंट पर गुरप्रीत कौर की मेहंदी की फोटो शेयर हुई थी। शादी के बाद भी इस अकाउंट से मैसेज के साथ सीएम भगवंत मान संग डॉ. गुरप्रीत की कई फोटो डाली गई थी।
ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे ट्विटर रूल्स के उल्लंघन का हवाला दिया जा रहा है। गुरप्रीत कौर ट्विटर अकाउंट के जरिए बधाइयों का जवाब दे रही थीं। बता दें कि भगवंत मान से शादी से पहले और शादी के बाद डॉ. गुरप्रीत लगातार ट्विटर अकाउंट पर एक्टिव थीं। उन्होंने शादी से पहले की अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी से संबंधित कई लोगों के संदेश को रिट्वीट किया था। बीते दिन डॉ. गुरप्रीत कौर ने भगवंत मान और उनकी मां हरपाल कौर के साथ ट्विटर पर फोटो भी शेयर किया। यही नहीं डॉ. गुरप्रीत ने पति भगवंत मान की बहन मनप्रीत के साथ बोली भी डाली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)