Home टॉप न्यूज़ Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में आज से आतिशी सरकार, 5 मंत्रियों...

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में आज से आतिशी सरकार, 5 मंत्रियों के साथ ली CM पद की शपथ

delhi-cm-atishi-oath-ceremony

Delhi CM Atishi Marlena Oath Ceremony , नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आतिश के साथ आम आदमी पार्टी के चार और नेताओं ने मंत्री पद की शपद ली। आतिशी की कैबिनेट में नया नाम मुकेश अहलावत का है। बाकी चार केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी आतिशी

शपथ लेने के साथ ही आतिशी (CM Atishi) दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं, जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। आतिशी से पहले दिवंगत सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। सीएम पद की शपथ लेने से पहले आतिशी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं। इससे पहले मंगलवार शाम को आतिशी ने केजरीवाल के साथ राज निवास में उपराज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

ये भी पढ़ेंः- Tirupati Laddu Row: लड्डू विवाद के बीच कर्नाटक सरकार का बड़ा एक्शन, मंदिरों को दिए ये निर्देश

आप के इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलावत, कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली। आतिशी की कैबिनेट में नया नाम मुकेश अहलावत का है। बाकी चार केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था। आतिशी कालकाजी सीट से विधायक हैं और दिल्ली सरकार के कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

जमानत पर बाहर हैं केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में हाल ही में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। लेकिन, जमानत के दौरान केजरीवाल पर कई पाबंदियां भी लगाई गई थीं। जैसे कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते, किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकते, केस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि अगर जनता मुझे ईमानदार मानती है और दोबारा चुनती है तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version