देश Featured

कल से तमिलनाडु में जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई संभावना

चेन्नई: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से तमिलनाडु में बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य के रामनाथपुरम, नागापट्टिनम, कुड्डालोर और पुदुकोट्टई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, तिरुवरुर, कल्लाकुरिची और तंजावुर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें..शिलांग: NEC के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए PM मोदी, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में बने कम दबाव के कारण राज्य में बारिश की उम्मीद है और इसका प्रभाव पूरे राज्य में होगा। पिछले सप्ताह बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण चेन्नई और कांचीपुरम और चेंगलपट्टू के अन्य निकटवर्ती जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई थी। इसके साथ ही चेन्नई में चेम्बरमबक्कम झील सहित कई जल निकाय पानी के भारी प्रवाह के कारण बह गए हैं, इससे राज्य की राजधानी में कई स्थानों पर बाढ़ और जलभराव हो गया।

राज्य में कई दिनों से हो रही बारिश -

बता दें कि चक्रवाती तूफान मांडूस के कारण राज्य में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। वहीं एहतियात के लिए स्कूल-काॅलेज भी बंद करवा दिये गये हैं। हालांकि चक्रवात के कमजोर पड़ने के बाद भी मौसम पर इसका असर अभी भी नजर आ रहा है। इसके अलावा तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव जैसी समस्या भी देखने को मिल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)