Kullu: मनाली में फटा बादल, सैंज में ढहा स्कूल, मणिकर्ण घाटी में बह गईं दुकानें

49

manali-cloudburst

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है। गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह जिले की मनाली (Manali Cloudburst), सैंज और मणिकर्ण घाटी में बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है। मलबे से एक स्कूल की इमारत नष्ट हो गई है और कई दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

manali-cloudburst-damage

बताया गया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे बादल फटने की सूचना के बाद सैंज में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद रैला के पाशी में एक स्कूल की इमारत पानी और मलबे के कारण नष्ट हो गई है। गनीमत रही कि किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। मनाली (Manali Cloudburst) की जगतसुख पहाड़ी पर भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ का पानी और मलबा जगतसुख बाजार तक पहुंच गया और कई दुकानें और खेत खलिहान क्षतिग्रस्त हो गए।

himachal-flood

ये भी पढ़ें..Himachal: हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि, NAAC से मिला ए ग्रेड

वहीं, कर्जन नाले में पहाड़ी पर बादल फटने के बाद जलस्तर अचानक बढ़ गया और मलबा लोगों के घरों में घुस गया। बाढ़ के मलबे में दबकर कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसी तरह मणिकर्ण घाटी के शाट नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से दो दुकानें बह गईं। जारी इलाके में भी भारी बारिश के कारण सड़क धंस गई है। गौरतलब है कि 9 और 10 जुलाई की रात हुई भारी बारिश और बाढ़ से इलाके में काफी नुकसान हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)