प्रदेश उत्तराखंड Featured

उत्तराखंड के नारायणबगड़ के पंती में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा, कई वाहन बहे

देहरादूनः उत्तराखंड में भारी बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के मुख्यालय ऊपरी क्षेत्र पंती की पहाड़ियों पर सोमवार सुबह बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। दूसरी ओर भूस्खलन के चलते कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे भी बंद हो गया है। वहीं, ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े लोडर वाहन वहां फंस गए। मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि अभी चार दिन तक देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश होती रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पंती के ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने से आये मलबा 33 केवी बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाले गद्देरे में आ गया जिस कारण ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंती में खड़े दर्जनों छोटे-बड़े वाहन इसकी चपेट में आ गये। सड़क के किनारे बने बीआरओ के मजदूरों की अस्थायी कालोनी में भी मलबा घुस गया।

यह भी पढ़ें-बच्चों की चहल-पहल से स्कूल हुआ गुलजार, कोरोना प्रोटोकाॅल का हो...

मलबे और पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ बच्चे भी इसमें बहने लगे। स्थानीय लोगों के साथ ही परिजनों ने बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा हुआ है। बीआरओ की ओर से भी राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, पहाड़ों में मूसलाधार वर्षा के बाद ऋषिकेश के बीचों बीच बहने वाली बरसाती चंद्रभागा नदी के उफान पर आने के चलते नदी में खड़े लोडर व एक अन्य वाहन फंस गए हैं। वही गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। चंद्रभागा नदी में सोमवार सुबह उफान पर आ गया। चंद्रभागा पुल के नीचे नदी के सूखे क्षेत्र में कई लोग अपने लोडर वाहन खड़े करते हैं। सामान्य दिनों में नदी का यह तट लोडर वाहनों के लिए पार्किंग के रूप में प्रयुक्त होता है। रात तक नदी में पानी कम था। किनारे पर पानी ना होने के कारण यहां कुछ लोगों ने अपने लोडर वाहन खड़े किए थे। सोमवार सुबह चंद्रभागा नदी का पानी दोनों किनारों को छूकर बह रहा है। ऋषिकेश बाजार से सटे पुल के नीचे वाले किनारे पर कई वाहन पानी में डूब गए हैं। वाहन स्वामी और चालक पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं। चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ने से गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)