देश Featured

Cloudburst: कुल्लू के पास बादल फटा, पानी में बह गए दर्जनों वाहन

cloudburst-in-himachal-pradesh कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही राज्य में भूस्खलन और बादल फटने (cloudburst) की घटनाएं भी हो रही हैं। आज सुबह कुल्लू के पास मोहाल में बादल फटने (cloudburst) से भारी तबाही हुई है। पानी के सैलाब में दर्जनों गाड़ियां बह गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहाल में पहाड़ी पर अचानक बादल फट (cloudburst) गया। इससे मोहाल खड्ड का जलस्तर बढ़ गया। बाढ़ आते ही लोग अपने घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गये। मोहाल खड्ड का जलस्तर कम होने के बाद जेसीबी की मदद से वाहनों को निकाला जा रहा है। राजस्व विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है।

सराज में 24 घंटों से बारिश, मलबे में दबी कई गाड़ियां

मानसून की दस्तक के कारण हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है। मंडी जिले में भारी बारिश के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस दौरान सड़कों पर ल्हासा गिरने से यातायात भी अवरुद्ध हो गया है। सबसे ज्यादा नुकसान सेराज घाटी में हुआ है। यहां बगस्याड़ और तुंगाधार में कई वाहन खड्ड में बह गए हैं और दब गए हैं। बाढ़ से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मंडी में ब्यास नदी और उसकी सहायक नदी सुकेती खड्ड का जलस्तर भी बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। ये भी पढ़ें..HP: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, अब बोर्ड परीक्षाओं में नहीं होंगी टर्म परीक्षाएं

सरकार ने तैयारियों का जायजा लिया

मानसून से निपटने के लिए राज्य सरकार ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को बैठक बुलाई। बैठक में मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और सभी अधिकारियों को मानसून के आगमन को लेकर पूरी तैयारी करने, खासकर नदी नालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि मानसून की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की गई है और सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)